चमोली। दशोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण का कार्य कछुआ चाल से किया जा रहा है।जिसको ग्रामीणों को रोष व्याप्त है.विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य करने के चलते विद्यालय में अध्यनरत 200 से अधिक छात्र – छात्राओं का पठन-पाठन सहित अन्य शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय भवन निर्माण में हो रही देरी से विद्यालय प्रबंधन को आगामी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप कर भवन निर्माण में तेजी लाने की मांग की। साथ ही जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
पीटीए अध्यक्ष बृज लाल ने कहा भवन निर्माण में हो रही देरी से छात्रों का पठन-पाठन कार्य हो रहा प्रभावित हो रहा है, जल्द कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी, एसएमसी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा पांच वर्षों से विद्यालय भवन का निर्माण चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, ज्ञापनदाताओं में सैंजी वार्ड जिला पंचायत सदस्य संतोषी,पीटीए अध्यक्ष पूर्व प्रधान ब्यारा बृज लाल, एसएमसी अध्यक्ष भीम सिंह, व्यारा प्रधान राजेंद्र सिंह,भरत सिंह,सबर सिंह,देवेंद्र पंवार आदि लोग मौजूद थे।


