उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून बनाये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को चमोली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया है।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण का कहना है कि उत्तराखंड एक ऐसा हिमालयी राज्य है जहां पर बाहर के लोग पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि भूमि गैर कृषि के लिए खरीद सकते है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से भू कानूनों में तमाम बदलाव किये गये लेकिन एक भी ऐसा कानून नहीं बना जिससे यहां की भूमि बाहरी लोग न खरीद सकें। उल्टा उद्योग धंधे की स्थापना के नाम पर भूमि खरीद प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि बाहरी लोग आकर औने पौने दामों पर यहां की भूमि को खरीद कर यहां के निवासियों को भूमिहीन बनाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि जब तक एक सशक्त भू कानून नहीं बन जाता तब तक यहां के लोगों की भूमि को बचाना संभव नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि सशक्त भू कानून बनाने के साथ ही यहां पर लगने वाले उद्योग धंधों में 70फीसदी यहां के बेरोगार युवाओं आरक्षण की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा रावत, भगत कनियाल, दर्शन लाल, हरेंद्र सिंह राणा, अरविंद नेगी, आनंद सिंह पंवार आदि शामिल थे।
उत्तराखंड में बने सशक्त भू-कानून काग्रेस
Read Time:2 Minute, 6 Second