3
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
गोपेश्वर ।मंगलवार के दिन के बाद से ही मौसम के आंख मिचौली के साथ बुद्धवार देर शाम से चमोली जिले में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। जिससे ठंड बढ़ने लगी। अपराह्न बाद से लगातार हो रही बारिश के चलते ठंड का प्रकोप काफी तेजी के साथ बढ़ने लगा है। जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं बदरीनाथ,केदारनाथ,औली, चोपता, निजमुला घाटी के पाणा ईरानी सहित उपरी इलाकों में बर्फवारी शुरू हो गई है।जिससे यहां पर काफी ठंड बढ़ गई है। हालांकि नगर पालिका की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से निजात मिल सके। औली के कुशल ब्यवसाई संतोष ने बताया की औली में बर्फवारी होने से शीत लहर चल रही है। फिर भी ब्यसाईयो के चेहरे खिले है।