Read Time:2 Minute, 4 Second
चमोली।पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान जारी है। जनपद चमोली को नशामुक्त करने की पुलिस अधीक्षक चमोली की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को एसओजी व कोतवाली चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर सचिन पंवार पुत्र अब्बल सिंह निवासी ग्राम गणाई तहसील जोशीमठ जिला चमोली उम्र-37 वर्ष को तेलधाम मन्दिर पीपलकोटी के पास से 1.505 किग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है।
पूछताछ में बताया गया की वह जंगल में चोरी छिपे चरस की खेती करता था व इकट्ठा कर के मैदानी क्षेत्रों में कॉलेज के आस पास एवं ट्रक ड्राइवरों को ऊँचे दामों में बेचा करता था।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 45/2023, NDPS Act धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रु0 इनाम देने की घोषणा की गयी।