गोपेश्वर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में योग एवं मर्म चिकित्सा पर राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो गई है।
बीएड विभाग, सुबोध प्रेम विद्यामंदिर एवं घनश्याम स्मृति पहाड़ी फूड प्रोडक्ट के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक श्री लखपत बुटोला ने किया।
अपने संबोधन में माननीय विधायक ने कहा कि योग सार्थक तभी हो सकता है जब विचारों और भोजन में शुद्धता हो। मुख्य प्रशिक्षक पूर्व आईएएस सीएम भंडारी ने योग के मानसिक पक्ष को शारीरिक व्यायाम जितना महत्वपूर्ण बताया।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं मर्म चिकित्सक डॉ सुनील कुमार जोशी ने योग की पद्धति में मर्म चिकित्सा को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मर्म चिकित्सा के अच्छे परिणामों से इसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और आयोजक सचिव डॉ आरके यादव द्वारा सभी उपस्थितों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो एके जायसवाल ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। इससे पूर्व जिम्नेजियम में योगाभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात् रोग निदान एवं उपचार शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं को मर्म चिकित्सक को बताते हुए उसका निवारण योग के माध्यम से बताया गया।
इस अवसर पर राकेश गैरोला, महाविद्यालय के प्राध्यापक, बीएड के प्रशिक्षार्थी और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई जनता उपस्थित रही।