Read Time:2 Minute, 20 Second
चमोली। एसपी रेखा यादव ने जनपद वासियों को सहर्ष नववर्ष की बधाई देते हुए नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते कहा कि हर्ष के इस मौके पर मर्यादा में रहे अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहे। पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और नववर्ष के जश्न में हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। एसपी ने कहा कि नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट व एकांत की तलाश में दूर-दराज क्षेत्र में चले जाते हैं। जहां एकांत, हुड़दंग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं, जिसके मद्देनजर जिले की फोर्स को सभी जगहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए हर परिस्थिति में चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
एसपी ने बताया कि नववर्ष के जश्न पर होने वाले हुड़दंग को रोकने और हुड़दंगियों पर कार्रवाई के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। हुड़दंग मचाने वालों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के साथ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। नववर्ष के जश्न में कुछ युवाओं द्वारा नशे की हालत में गाड़ी चलाने से कई बार दुघर्टनाएं भी जाती हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। किसी भी प्रकार का नशा करके माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।