देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त लोगों में दहशत पैदा हो गई ,जब एक प्लॉट में रखें क्लोरीन गैस सिलेंडर अचानक लीक होने लगे। घटना की सूचना मिलती ही आनन-फानन में पुलिस विभाग के आला अधिकारी व फायर ब्रिगेड टीम सहित एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। एसएसपी अजय सिंह के आदेशों पर पुलिस-एनडीआरएफ-एसडीआरएफ-फायर ब्रिगेड पानी की बौछार में जुटी और राहत-बचाव अभियान जारी किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने गैस लाइसेंस की जांच शुरू कर दी।
मंगलवार को सुबह प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाझरा में एक खाली पड़े प्लॉट में रखें क्लोरीन गैस के सिलेंडर से रिसाव होने लगा, जिसके चलते आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों को रेस्क्यू किया। बताया गया है कि मौके पर पहुंची एनडीआरफ व एसडीआरएफ एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सिलेंडरों से हो रहे गैस के रिसाव को बंद किया। वहीं पुलिस कप्तान ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर लोगों में क्लोरीन गैस के फैलने से दहशत का माहौल बना रहा । रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। और कोई बड़ी अनहोनी से बच गए।मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
क्लोरीन गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी, एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे,
Read Time:2 Minute, 29 Second