चमोली : टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी के युवाओं ने अपनी प्रकृति अभियान के तहत जिला चिकित्सालय परिसर में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान। तीन कुंतल कूड़ा को एकत्र कर किया निस्तारण।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में छात्रों की एक टीम द्वारा पिछले 11 महीने से हर रविवार को विभिन्न वार्डों, सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस रविवार को छात्र – छात्राओं की टीम ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर परिसर में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी की टीम ने जिला चिकित्सालय परिसर क्षेत्र में फैली गन्दगी में कूदकर तीन कुंतल से अधिक कूड़ा एकत्रित किया गया और नगरपालिका गोपेश्वर को निस्तारण के लिए दिया गया। छात्रों की टीम ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों और जिम्मेदार नागरिकों को अपनी प्रकृति को स्वच्छ और साफ बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया।


