Read Time:1 Minute, 22 Second
चमोली।बद्रीनाथ हाईवे चमोली के बिरही में दर्दनाक हादसा टैम्पो बाहन संख्या डीडी 01एम 9285 ने बाईक को टक्कर मारी जिसमे 3 लोग सवार थे। जिसमे तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गए। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद।मृतकों में दो पुलिस के जवान शामिल है।एक अन्य युवक पुराना बाजार चमोली का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
पुलिस की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, सीओ चमोली प्रमोद शाह, सीओ आपरेशन नताशा भी मौके पर पहुंची।
नाम पता मृतक
1-कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर
2-कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर
3-दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष।