गोपेश्वर। गोपेश्वर के उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहें दो दिवसीय राज्य स्तरीय द्वितीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया है। यूकॉस्ट के तत्वधान में आयोजित महोत्सव में चमोली अलावा पांच जिले के 240 बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया। और हिमाद के सचिब उमा शंकर बिष्ट ने कहा बच्चो के मानसिक विकाश के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता होनी चाहिए।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करते हुए सब का मनमोहा।साथ ही हैप्रेक के जयदेव चौहान और पल्लवी सती ने जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके कृषिकरण की विधि और उससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाटी, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, नोडल अधिकारी डा. आशुतोष मिश्रा, संयोजक प्रधानाचार्य केवी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह रावत,नरेंद्र सिंह रावत और अन्य आयोजक मौजूद थे।