Read Time:3 Minute, 5 Second
चमोली।कर्णभूमि स्वायत्त सहकारिता को वार्षिक आम बैठक न्याय पंचायत भवन सोनला में आयोजित हुयी बैठक में कर्णप्रयाग विकास खण्ड के कनखुल, नौटी, सोनला एवं झिकोटी कलस्टर के किसान उत्पादक सदस्यों ने प्रतिभाग किया वार्षिक आम सभा बैठक में कर्णभूमि स्वायत्त सहकारिता के संचालनक मण्डल को गठन किया गया
वर्ष 2023-24 की कार्य योजना का अनुमोदन किया। आम सभा बैठक में नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की स्पथ सीविल जज एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरजीत कौर ने दिलाई उन्होने कहा स्वयं सहायता समूहों एवं किसान उत्त्पादक समूहों के माध्यम से महिला आर्थिक रूप से संपन्न होने के साथ ही स्वरोगार के नये अवसर भी प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पर हिमाद के सचिव उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि स्थानीय संसाधनों के बेहत्तर उपयोग के महिलाओं को लघु उद्यमों को विकसित कर स्वरोगार प्रदान करने के लिए हिमाद हिमोत्थान सोयायटी एंव टाटा ट्रस्ट के माध्यम से किसान उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ताकि महिलायें गावस्तर से डेरी पषुपालन फल प्रस्करण, पहाड़ी उत्पादनों की ग्रेडिंग एंव पैकेटिंग के साथ ही आटा चक्की, बकरी मुर्गा एवं गाय पालयन का व्यवसाय कर अपनी आर्थिक मजबूत कर सकती है।
इस अवसर पर कर्णभूमि स्वायत्त सहकारित की संरक्षक कल्पना जोशी ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को समाज में समानता के साथ चलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। साथ ही आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रही हैं।
बैठक में नन्दा स्वायत्त सहकारित की अध्यक्षा हेमा देवी उडान स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष राजेश्वरी देवी कनखुल कलस्टर की सदस्य पार्वती देवी अनीता देवी लीला देवी इन्दमती देवी, सरिता देवी, महेश्वरी देवी, मीना देवी, यशोदा देवी स्मिता देवी, नीना देवी लक्ष्मी देवी पूनम देवी सहित 60 सदस्यों ने भाग लिया बैठक में हिमाद की काजल रावत, पंकज पुरोहित संदीप चौहान भूपेन्द्र गुसाई, विनोद गंगगाई आदि लोग मौजूद थे।