Read Time:2 Minute, 2 Second
गोपेश्वर:चमोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर मुख्य बाजार में आतिशबाजी कर जताई खुशी और मिठाई बाटी इस अवसर पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया। और कहा बिना किसी बित्तीय हानि के प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अलोकतांत्रिक तरीके से रजनी भंडारी को दो बार पद से हटा दिया गया था तथा दोनों बार हाईकोर्ट से मुंह की खानी पड़ी।बता दे कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को उसके पद से हटा दिया गया था।
जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने को बहाल कर दिया है। चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी अपने पद पर बनी रहेगी।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, पीसीसी सदस्य प्रमोद बिष्ट, युद्धवीर बर्त्वाल, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, प्रदीप नेगी,ओमप्रकाश नेगी, गरोडिया,संदीप खनेड़ा,हरिदर्शन रावत, राजेंद्र रावत,वीरेंद्र बर्त्वाल,शम्भूलाल, जयवीर नेगी,गोपाल रावत,नगर अध्यक्ष महिला अंजू राणा,ब्लाक महामंत्री रवीन्द्र बर्त्वाल,नगर सचिव किशोरी लाल, नरेन्द्र बर्त्वाल, जगतसिंह फर्स्वाण,आनंद सिंह पंवार,जिला मुख्यालय प्रभारी आदि मौजूद थे।