Read Time:3 Minute, 17 Second
पाणा ईरानी सड़क मोटर मार्ग का मामला तहसील दिवस में छाया रहा
कई शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा।
चमोली।पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को दशौली के तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है और कहा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।तहसील दिवस में मुख्य रूप से लोनिवि,पीएमजीएसवाई ,जल संस्थान, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग,आपूर्ति विभाग की जैसे पेयजल आपूर्ति,सड़क,विद्युत और बीपीएल कार्ड से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से रखी गई 71 शिकायतों को सुनते हुए उपजिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और समयबद्ध ढंग से कार्य करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम पंचायत मोली के प्रधान भगत सिंह ने बीएसएनल के टावर चालू करने,वन विभाग बद्रीनाथ वन प्रभाग मोली हडुंग के अन्तर्गत अमृत सरोवर के निकट भूस्खलन तीब्र मात्रा में हो रहा है,जिसका जल्द से जल्द रोकथाम के उपाय का निस्तारण करने को कहा। सैंजी के क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता देवी ने मोली हडंग गाड़ी सैंजी के ग्राम पंचायतों में अंत्यधिक वर्षा होने के कारण जलपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हुई है जिसे सुचारू रूप से संचालन करने की उपजिलाधिकारी से गुजारिश की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, तहसीलदार दीप्ति, खंड विकाश अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख बिनीता देवी, सैंजी जिला पंचायत सदस्य संतोषी, भरत राणा सहित सभी विभागीय अधिकारी, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।