चमोली। चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्रों में शामिल श्री बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष यात्रा के शुभारंभ से अब तक 11 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।बारिश और विद्यालयों के खुलने के कारण हाल के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन आस्था की डोर में बंधे श्रद्धालु हर दिन बड़ी संख्या में बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 9 से 10 हजार श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 4 मई को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और परंपराओं के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। कपाट खुलने के बाद से ही देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान विष्णु के इस दिव्य धाम के दर्शन कर रहे हैं। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रा को सुचारू,
सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन के साथ ही निकटवर्ती दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों जैसे देश का प्रथम गांव माणा, भीम पुल, व्यास गुफा और गणेश गुफा आदि स्थलों का भी भ्रमण कर रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है। बरसात के चलते मार्गों की स्थिति पर भी सतर्क नजर बनाए रखी गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन को उम्मीद है कि श्रावण मास और रक्षाबंधन तक श्रद्धालुओं की संख्या में पुनः वृद्धि होगी और यह संख्या बीते वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर सकती है।