Read Time:3 Minute, 21 Second
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी।जिले भर में मूसलाधार बारिश कहर बनकर टूट पड़ा है इससे जिले भर में पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार आधी रात को यमुनोत्री क्षेत्र के सिलाई बैंड के पास बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। 29 श्रमिक एक होटल निमार्ण कार्य में कार्य करते थे। रात्रि को अचानक अतिवृष्टि से अफरातफरी मच गई।
जिससे 9 मजदूरों लापता हो गये। इन में से दो शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया जबकि 7 श्रमिक अभी भी लापता है।और 20 श्रमिक सुरक्षित बच गये।
सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन/एसडीआरएफ का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन में जुटे है।
जिनमें से दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिया हैं। लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इधर घटना के बाद जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से पूरी निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,राजस्व, एन एच बड़कोटा, स्वास्थ्य विभाग , पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी मौके पर रहकर राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
मृतक व्यक्तियों की सूची
1.दूजेलाल उम्र 55 वर्ष निवासी पीलीभीत।
2.केवल विष्ट पुत्र श्री बम बहादूर उम्र 43 वर्ष निवासी कर्म मोहनी थाना राजापुर जिला नेपाल।
लापता श्रमिकों की सूची
1.रोशन चौधरी, पुत्र श्री कुल्लू धारू उम्र 37 वर्ष निवासी भीमपुर थाना राजापुर जिला वर्दिया नेपाल।
2.अनवीर धामी,पुत्र प्रजन धामी उम्र 40 वर्ष निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड न0 03 जिला बाजुरा नेपाल।
3.कल्लूराम चौधरी, पुत्र श्री कर्ण बहादूर उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त।
4.जयचंद उर्फ बॉबी उम्र 38 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
5.छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
6.प्रियांश उम्र 20 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।
7.सर कटेल धामी पुत्र अनवीर धामी उम्र 32 वर्ष निवासी-उपरोक्त।