Read Time:3 Minute, 18 Second
चिरंजीवी सेमवाल।उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालढांग के पास के निकट द्वारी गांव जा रही है वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर भागीरथ में समा गई।वाहन में 6 लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक सहित दो लोग घायल है।चार मृतक सहित एक घायल द्वारी गांव के लोग थे। जहा पूरे गांव में शोक की लहर है।घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है।

इधर मनेरी कोतवाली प्रभारी अजय सिंह पुलिस टीम व एसडीआरएफ,108 के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस एवं टीआरएफ में रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई में गिरी वाहन से घायलों एवं मृतकों को निकाल कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को उत्तरकाशी से भटवाड़ी के द्वारी गांव की ओर जा रही। ओमनी वाहन संख्या UK 10 TA-0941 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्य आ के निकट लाल ढांग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी में जा गिरा। वाहन में चालक समेत छह लोग सवार थे।वाहन संख्या UK 10 TA-0941 जब जिला मुख्यालय से भटवाड़ी ब्लॉक के द्वारी गांव में जा रही थी।

गंगोत्री हाईवे पर जिला मुख्यालय से 20, किलोमीटर दूरी पर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास वाहन गंगा नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें इन्द्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी, आशा देवी पत्नी मंगलदास उम्र 41 वर्ष निवासी द्वारी तथा कर्णलाल उम्र 51 वर्ष निवासी सालंग भटवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी द्वारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी द्वारी व लुदर सिंह पुत्र योगेश उम्र 20 वर्ष निवासी द्वारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल उत्तरकाशी में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।