गोपेश्वर (चमोली)। अनुसूचित जाति एवं वाल्मिकी समाज चमोली की ओर से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के गोपेश्वर पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि जिले में नजुल की भूमि पर काबिज वाल्मिकी समुदाय के लोगों पट्टा दिया जाए तथा उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की मांग की है।
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अमित कुमार ने बताया कि चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण मित्र के रूप में कार्यरत वाल्मिकी समुदाय के लोग नजुल की भूमि पर निवास कर रहे है जो कि काफी समय से रह रहे है ऐसे में उनके पास स्वयं की कोई भूमि न होने के कारण उन्हें सरकार की ओर से कोई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि नजुल की भूमि पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों को पट्टा दिया जाए और आवास बनाने के लिए पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने गढ़वाल सांसद को ज्ञापन सौंपा है।