देहरादून।गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सचिवालय में मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान श्री बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की उत्कृष्ट सहयोगिता के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया, जिसके फलस्वरूप वार्षिक श्री हेमकुंट साहिब यात्रा सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस वर्ष भारत तथा विश्व भर से रिकॉर्ड तोड़ 2,75,000 श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित हुए।
प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के बावजूद यात्रा का प्रबंधन अत्यंत कुशलता से किया गया, जिसकी सुरक्षा, सुविधाओं तथा समन्वय हेतु श्रद्धालुओं ने व्यापक सराहना की।
बिंद्रा ने आगामी यात्राओं के लिए आधारभूत संरचना तथा लॉजिस्टिक्स संबंधी कुछ महत्वपूर्ण सुधारों पर चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि अगली यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक कदम प्राथमिकता के साथ उठाए जाएंगे।
यात्रा प्रारंभ होने से मात्र दो माह पूर्व गोविंदघाट को घाटी से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल भारी भूस्खलन में पूर्णतः ध्वस्त हो गया था। मुख्यमंत्री के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप तथा प्रभावी नेतृत्व में समय से पूर्व नया घाटी पुल बनकर तैयार हो गया, जिससे संकट टल गया तथा श्रद्धालुओं का निरंतर आवागमन सुनिश्चित हुआ।
बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत वर्ष को राज्य में भव्य रूप से मनाने तथा प्रत्येक नागरिक को गुरु महाराज के धर्म एवं मानवता की रक्षा हेतु किए गए अद्वितीय बलिदान से अवगत कराने के निर्देश जारी करने पर बधाई भी दी।
ट्रस्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के सतत मार्गदर्शन में हेमकुंट साहिब यात्रा विश्वास, एकता तथा निर्बाध तीर्थ प्रबंधन का प्रतीक बनकर और अधिक उन्नत होगी।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र बिंद्रा ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट
Read Time:3 Minute, 6 Second

