0
0
Read Time:2 Minute, 43 Second
गोपेश्वर।तेलंगाना के हैदराबाद शहर में रविवार को आयोजित एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन 2024 में चमोली जनपद के देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी विष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी भी शामिल रहें।23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि पर जनपद चमोली सहित देवाल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।
भागीरथी बिष्ट के कोच हिमाचल के सिरमोर निवासी और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा ने बताया कि भागीरथी विष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ करीब 3 घंटा मिनट में पूरी की तृतीय स्थान प्राप्त स्थान किया जिस पर भागीरथी को दो लाख की नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। बताया कि इससे पूर्व भी पंजाब के अटारिया अमृतसर और जम्मू-कश्मीर व ऋषिकेश मैराथन में भी भागीरथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि फ्लाइंग गर्ल भागीरथी अपनी रफ्तार से दुनिया के फलक पर अपनी चमक बिखेरने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
चमोली जिले में अंतिम विकासखंड देवाल के वाण गांव की रहने वाली भागीरथी को संघर्ष और संसाधनों के आभाव में दौड़ का यह हुनर विरासत में मिला हैं। महज तीन वर्ष की छोटी आयु में भागीरथी के पिता की असमय मृत्यु हो गई थी। जिस कारण भागीरथी के पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा था। जैसे तैसे परिस्थितियों से लड़कर होश संभाला और कभी भी हार नहीं मानी, बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ घर का सारा काम करती थी।यहां तक की अपने खेतों में हल भी खुद ही लगाया करती थी।भागीरथी के मन का बस एक ही सपना है कि एक दिन ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतना और अपने गांव, राज्य, देश, के साथ साथ अपने कोच का नाम रोशन करना।