Read Time:7 Minute, 18 Second
मुख्यमंत्री ने गौचर में आयोजित नंदा-गौरा महोत्सव में किया प्रतिभाग
कार्यक्रम में सीएम धामी ने भोजपत्र पर कैलीग्राफी, पारंपरिक रांछ पर कालीन बुनाई और पैडल चरखे पर ऊन कताई के साथ पहाड़ी व्यंजनों का भी चखा स्वाद
चमोली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृहस्पतिवार को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत चमोली जिला प्रशासन द्वारा गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा’ महोत्सव में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मातृशक्ति आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं। मातृ शक्ति के सहयोग से ही हमारा राष्ट्र उन्नति के नए शिखर को छू रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने कन्या पूजन, पहाड़ी उत्पादों का अवलोकन के साथ ही सीमांत जनपद चमोली में 400.39 करोड़ की 604 विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर बडी सौगात दी।
सीएम पुष्कर धामी के रोड शो में उमडा महिलाओं जन सैलाब
मुख्यमंत्री धामी वृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर गौचर पहुंचे। यहां उन्होंने गौचर हवाई पट्टी से मेला मैदान तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीमांत के वासिंदों एवं स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने पारंपरिक परिधानों एवं बाध्य यंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने गौचर मेला मैदान में चमोली जिला प्रशासन द्वारा मातृशक्ति वंदन के अंतर्गत आयोजित नंदा-गौरा महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया
इस मौके पर उन्होंने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए पहाड़ी उत्पादों का अवलोकन किया और उनके कार्यो की सराहना की। इस मौके पर सीएम ने पहाड़ की पारंपरिक वस्तुओं को बढ़ावा देने के उदेश्य से रांछ पर कालीन बुनाई, पैडल चरखे पर ऊन कताई, रिंगाल की टोकरी बुनने और दुर्लभ भोजपत्र पर कैलीग्राफी भी की और महिला समूहों के साथ विभिन्न क्रियाकलाप कर स्थानीय संस्कृति को जाना और अपनी पुरानी यादों को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में यूसीसी को पारित कर जनता से किया वादा उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता किसी जाति, धर्म-समुदाय के लिए न होकर पूरे राज्यवासियों के हितों के लिए है। समान नागरिक संहिता को देश की महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया मूल मंत्र ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ को हमने आत्मसात किया है और हमारी सरकार ने जनगणमन की सेवा का संकल्प लिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि चमोली की जनता से हमेशा प्रेम मिलता रहा है
उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यसेवक मेरा ये प्रयास रहा है कि प्रदेश की जनता के हितों के लिए जो भी आवश्यक कदम हों, बिना देरी के उठाएं जाएं। उन्होंने कहा एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया गया। प्रदेश में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समान नागरिक संहिता को विधानसभा में मंजूरी दे दी है।
जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। अस्पतालों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने का काम धामी सरकारी में संभव हुआ है।गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के विकास के सीएम धामी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उतंराखड राज्य में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है
और उनको राज्य सरकार बखूवी उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है।इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, राज्य मंत्री रमेश गडिया, कोरेटिब बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत,जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय आदि सहित बडी संख्या में मातृशक्ति व स्थानीय जनता मौजूद थी।