1
0
Read Time:1 Minute, 54 Second
गोपेश्वर।चमोली जनपद ग्राम सभा सैजी में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और गणमान्य नागरिकों ने प्रातः पूरे गांव में तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली और आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों के बलिदान को याद किया।
प्रधानाचार्य ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें महापुरुषों के संघर्षों से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु आपसी तालमेल, सौहार्द, ईमानदारी व कर्मठता से पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करना चाहिए। कहा कि सभी लोग दूसरे का दर्द अपना दर्द समझ कर उसका निराकरण करें, यही सच्ची देशभक्ति है।
इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किए गए रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सेंजी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षक गण, भरत राणा, गुड्डू बिष्ट,हरी फरस्वान,हेमा देवी, श्रीमती बिंदेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह, विनोद सिंह आदि लोग सामिल थे।मंच संचालक राकेश सेंजवाल ने किया।