चमोली।एसपी चमोली रेखा यादव के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी चमोली पुलिस ने तस्करों के मंसूबों को किया नाकाम।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जिले की कमान संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। जिससे एक के बाद एक अवैध कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
शुक्रवार को अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली चमोली पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया सीज। कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्रपाल के पास से वाहन संख्या UK-11- 2217 आल्टो कार में अभियुक्त विक्रम प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी नंदानगर घाट से कुल 05 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज़ किया गया।