गोपेश्वर (चमोली)। मणिपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध में मंगलवार को वामपंथियों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर मणिपुर सरकार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
भारत कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के जिला मंत्री भोपाल सिंह रावत और सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब महिलाओं को निर्वस्त्र का घूमाया और उनके शरीर के साथ छेडखानी करते हुए सामुहिक बलात्कार किया गया। इससे बड़ी शर्मसार करने वाली घटना और कोई हो नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी केंद्र सरकार के मुखिया की चुपी सबके लिए आवाक कर देने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार को चाहिए की मणिपुर की सरकार को तुरंत हटाये और इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाए। इस मौके पर सीपीएम के जिला मंत्री भोपाल सिंह रावत, सीआईटीयू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, किसान सभा के जिला सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल, जनवादी नौजवान सभा के जिला कोषाध्यक्ष गजेंद्र बिष्ट, जनवादी महिला समिति की जिला मंत्री गीता बिष्ट, लता मिश्रा, मीना बिष्ट, उषा बिष्ट, आंगनबाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्ष भागीरथी राणा, भोजन माता यूनियन की उषा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विनोद जोशी शामिल थे।