0
0
Read Time:58 Second
हरिद्वार। जुलाई माह के अंतिम संप्ताह में यूपी के जनपद मथुरा के नंदगांव से 23 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक बाबा को गुजरात की सूरत पुलिस ने धर दबोचा था। बाबा मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था और सूरत गुजरात में हत्या कर फरार चल रहा था। सूरत पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी का पकड़ लिया।
सूत्र बताते हैं कि एक मामले में हरिद्वार में भी करीब 17 सालो ंसे एक बाबा फरारी काट रहा है। मजेदार बात यह की इतने वर्ष बीतने पर भी पुलिस व खुफिया विभाग की नींद क्यों नहीं खुली। सूत्र बताते हैं कि फरारी काट रहा बाबा मजे में जीवन यापन कर रहा है।