देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की शुरुआत होगी। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता से किए वादे को पूरा करने जा रही है। सभी दलों को यूसीसी विधेयक पर सकारात्मक चर्चा कर विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित करना चाहिए। भट्ट ने विशेषज्ञ समिति की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंपने पर प्रसन्नता जताई। कांग्रेस की ओर से यूसीसी को चुनावी लाभ लेने का मुद्दा बताने पर भाजपा ने पलटवार किया। भट्ट नेकहा कि कांग्रेस भी सदन में यूसीसी विधेयक पास करने में सहयोग कर इसका चुनावी लाभ ले सकती है। उन्होंने विपक्ष दलों के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जो किसी कारणवश यूसीसी पर सुझाव नहीं दे पाए थे, वे अपनी पार्टी के विधायकों पर सदन में अपने सकारात्मक सुझाव रखने का दबाव बनाएं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि जनता की भावनाओं के प्रति दायित्व का भी निर्वहन भी करें, जिससे सर्वसम्मति से यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन सके।