2
0
Read Time:35 Second
नन्दानगर घाट:जनपद चमोली के नंदा नगर विकासखंड की दूरस्थ क्षेत्र सुतोल गांव में एक बड़ी घटना सामने आई जहा पिता पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। नन्दानगर थानाध्यक्ष धर्मवीर पंवार ने बताया कि सुतोल गांव में नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह 47 वर्ष और उनका पुत्र अनिल 22 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत होने की खबर है।