गोपेश्वरः चमोली जिले में दशोली ब्लाक के काँज पोथनी क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से सड़क अवरुद्ध होने के कारण गांव तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही। पैदल रास्ता भी खतरनाक बना है, लेकिन जिम्मेदार क्षेत्र की सुध लेने तक को तैयार नहीं। ऐसे में व्यापार संघ गोपेश्वर के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित की पहल पर रविवार को एलडीआरएफ के युवाओं ने तीन किमी पैदल चलकर गांव में खाद्यान्न किट पहुंचाई। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है।
बीते 13 अगस्त की रात बादल फटने के कारण काँज पोथनी गांव के साथ ग्वालियर नगर, मवल्ठा काणा खंडरा और बेलीधार में काफी नुकसान हुआ था। संपर्क मार्ग गरबटा पुल से आगे बंद हो गया था जबकि कई पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा पैदल पुलिया भी बह गई थी। पिछले कई दिनों से मार्ग सुचारु नहीं होने से खाद्यान्न संकट हो गया है
गोपेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष की पहल पर आपदा प्रभावित कौज पोथनी क्षेत्र में उफनते नदी नालों को पार कर खाद्यान्न कीट पहुचाया। इस क्षेत्र में रहने वाले 40 से अधिक परिवारों की मुसीबतें बढ़ गई। गांव में खाद्यान्न समेत वस्तुओं का संकट होने के कारण ग्रामीण पीठ पर लादकर सामान रहे हैं। कई ऐसे परिवार भी हैं, आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके सामने भोजन के साथ रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।