नई टिहरी। बीते चार महीनों से गुलदार की दहशत से जूझ रही प्रतापनगर क्षेत्र की भदूरा घाटी के भरपूरियागांव में आतंकी गुलदार ने तीन साल के मासूम बालक को निवाला बनाया जिसके बाद संपूर्ण क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
वन विभाग ने गुलदार को सूट करने के लिए गांव में सूटर तैनात कर दिये गये है साथ ही विभाग ने घटना स्थल पर पिंजरा लगाने के साथ ही गांव में दो ट्रैप कैमरे लगा दिये है बीती शनिवार की सांय को अपने घर आंगन में खेल रहें भदूरा पट्टी के भरपूरियागांव निवासी सुखदेव सिंह के तीन वर्षीय मासूम आरव पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बन विभाग की टीम में शामिल डीएओ पुनीत तोमर, उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी, वन रेंजर मुकेश रतूड़ी, थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, तहसीलदार राजेंद्र गुनसोला आदि ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और गुलदार के हमले का शिकार हुए मासूम बालक के पीड़ित परिवार जनों के घर जाकर उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ है। डीएफओ पुनीत तोमर ने कहा कि शीघ्र ही पीड़ित परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि दी जायेगी उन्होने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को जल्द ही सूट कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलायी जायेगी उन्होनें सभी ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के लोगों से कुछ दिनों तक ऐहतियात बरतते हुए नौनिहाल बच्चों को अकेला न छोड़ने तथा घर से बाहर अकेला न जाने का आहवान किया घटना समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों सहित लोगों ने दुःख जताया।