चमोली। 19जुलाई 2023 को चमोली नमामि गंगे परियोजना में करंट हादसे के मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग के सम्बन्ध में जनपद चमोली में प्रशासन और विभाग की लापरवाही के कारण 19जुलाई 2023 को को 16 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी। घटना के दिन आपसे परिजनों ने उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग रखी थी। जिसको ग्रामीणों ने बार बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था।और बुधवार को 100 से अधिक लोग ज्ञापन देने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा।
ये है माग
1. मृतक परिवार के परिजनों को 25 लाख मुआवजा दिया जाय
2. पीडित परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाय।
काग्रेस के जिला महिला अध्यक्ष ऊषा रावत ने कहा कि परिवार अति गरीब हैं कमाऊ मुखिया के चले जाने से परिवार के लालन-पालन और आजिविका का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में आपसे समस्त पीडित परिवार और क्षेत्रवासी मांग करते हैं कि पीडित परिवारों को उचित मुआवजा और प्रत्येक पीड़ित परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन दाताओ में बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, गोविंद सजवान,संदीप झिकवान,दीपक फरस्वान, ओम प्रकाश नेगी, नयन कुंवर अध्यक्ष प्रधान संगठन दशोली विक्रम बर्त्वाल जिला पंचायत सदस्य उषा रावत पूर्व सदस्य जिला पंचायत जयदीप फर्स्वाण पूर्व क्षेत्र पंचायत विपिन फर्स्वाण छात्र संग पूरन सिंह प्रधान मजोठी राजेंद्र सिंह प्रधान सेम डुंग्रा सुभाष खत्री सूर्य पुरोहित अजय नेहा रावत उर्मिला विपिन कंडारी अकोला पुरोहित लोग शामिल थे।