Read Time:2 Minute, 25 Second
देहरादून। बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने जोशीमठ में भूघंसाव व बंड क्षेत्र में आई आपदा को लेकर सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाये। सदन में नियम 58 के तहत चर्चा के दौरान भंडारी ने जोशीमठ के होटेलियर्स को भी पूरा मुआवजा देने की मांग की।भंडारी ने कहा कि प्रदेश में बरसात ने आपदा का रिकार्ड तोड़ दिया। तुरंत धन आवंटित करके सड़कों को खोला जाए। आज तक चार महीने बीत जाने के बाद भी जोशीमठ भूसाव के प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। जोशीमठ में 400 से अधिक परिवार प्रभावित हैं, लेकिन मुआवजा सिर्फ 80-85 लोगों को ही मिला है। उन्होंने कहा कि जमीन का मुआवजा तो किसी को भी नहीं मिला। दो होटलों को पूरा नुकसान पहुंचने के बाद भी उन्हें मात्र 10 फीसद मुआवजा मिला है। उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। उन्होंने मांग की कि स्लैब सिस्टम हटाकर उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाए। भंडारी ने मायापुर व गडोरा में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लोगों को बहुत नुकसान हो गया है। लोग कैंपों में जानवरों की तरह घूंसे गए हैं। लोगों की गाड़ियां भी लिंक रोड पर फंसी हैं। गडोरा और मायापुर के नाले उफान पर आने से भारी भंडारी ने 16 लोगों के करंट लगने से हुई मौतों का जिक्र भी किया और कहा कि उनके परिजनों को मात्र 5 लाख मुआवजा दिया गया। उनकी मांग 25 लाख मुआवजा व एक-एक परिजनों को नौकरी देने की थी। हरीश धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा को देखते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव केंद्र को भेजे और केंद्र इसे आपदा प्रदेश घोषित करे, ताकि आपदा से हुए नुकसान की पूरी भरपाई हो सके।