चमोली। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर कही बार ठगी का शिकार होना पड़ा है। जिससे तीर्थयात्रियों को लाखों का चूना लगा है। जिसको लेकर तीर्थयात्रियों द्वारा शिकायतें होती रही है। पुलिस द्वारा आनलाइन ठगी करने वाले कही अभियुक्तों को अन्य प्रदेशों से गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई भी की गई है। ऐसा ही एक और ठगी का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। दो दिन पूर्व ही हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर कालाबाजारी व ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण
1. करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गॉंव, ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी (फाटा)
2. सोनू उर्फ अमित ओबेराय पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी निवासी डीएसपी चौक, नियर पेट्रोल पंप बडोवाला, देहरादून।
3. संतोष दुखरण पाण्डे पुत्र श्री दुखरन पाण्डे, निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, डी0जी0 वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र।