हल्द्वानी। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में घर-घर तलाशी के दौरान 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 153 कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें से 99 कारतूस बनभूलपुरा थाने से चुराए गए थे। हिंसा के मास्टरमांइड अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की बात से एसएसपी ने साफ इन्कार किया है। कहा, टीमें तलाश रही हैं।हिरासत में लिए गए 90 लोगों से गौलापार में बनाई गई अस्थायी जेल में पूछताछ जारी है। इन लोगों के मोबाइल फोन से मिले वीडियो से आरोपियों की शिनाख्त और आसान हो गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी अहम सुराग हाथ लगे हैं। प्रशासन ने शहर के अधिकतर क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया है। रामनगर में भी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील दी लेकिन इंटरनेट अब भी यहां बंद है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रविवार को भी पुलिस ने बनभूलपुरा में घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 315 बोर के छह और 12 बोर का एक तमंचा मिला। आरोपियों के पास से बरामद 153 कारतूसों में थाने से चुराए गए 67 कारतूस 72 एमएम जबकि 32 कारतूस 9 एमएम के हैं। इनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगीं हैं। बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा और नमाज स्थल तोड़ने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था। इसमें 300 से ज्यादा पुलिस, निगमकर्मियों के साथ मीडिया के लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने वनभूलपुरा थाना भी फूंका था। मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अवैध कब्जाधारियों पर जारी रहेगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में हुई सभा में हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अराजकतत्वों, कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करने वाली देवभूमि में किसी भी वर्ग विशेष के लोगों के इस तरह के कृत्य को बदर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाले उपद्रवियों को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार और चिह्नित किया जा रहा है।