उप चुनाव को लेकर सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

jantakikhabar
0 0
Read Time:3 Minute, 49 Second

 

चमोली।बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन और व्यय प्रेक्षक मनदीप पंवार ने आरओ, एआरओ और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उप चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम सबका दायित्व है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, एफएसटी, एसएसटी व अन्य निगरानी दलों, सी-विजिल, पोस्टल बैलेट, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली और बेहतर समन्वय और समयबद्धता के साथ निर्वाचन कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता और मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से लेकर निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने हेतु गठित एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, सी-विजिल आदि टीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बद्रीनाथ विधानसभा में 102145 मतदाता पंजीकृत है। इसमें पुरुष 52485, महिला 49658 तथा 02 थर्ड जेंडर है। इसके अतिरिक्त 2566 सर्विस मतदाता है। बद्रीनाथ विधानसभा में 990 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 734 मतदाता है। अपने बूथ तक जाने में जो दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं सक्षम नही है, तो उनको होम वोटिंग की सुविधा भी रहेगी। बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए है। उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ विधानसभा में 08 जोनल एवं 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए है। इसके अतिरिक्त 03 वीडियो निगरानी टीम, 03 उड़नदस्ता, 06 स्थैतिक निगरानी तथा 01 वीडियो अवलोकन टीमें बनाई गई है। बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत 06 शैडो एरिया है। जहां पर कोई भी नेटवर्क नहीं है। इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा उप चुनाव में इस बार 210 मतदेय स्थलों में से 105 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को पहला प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां सहित सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्यय प्रेक्षक ने ली चुनाव खर्च का ब्यौरा रखने वाले अधिकारियों की बैठक

    गोपेश्वर।बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर व्यय प्रेक्षक मनदीप पंवार ने रविवार को चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने से संबंधित अधिकारियों एवं निगरानी दलों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम, […]

Subscribe US Now

Share