1
0
Read Time:1 Minute, 7 Second
चमोली जिले के ग्वालदम रोड पर एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार युवक की मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि मंगलवार को थाना थराली में मोबाइल फोन से सूचना मिली कि ग्वालदम मोटर मार्ग पर स्कूटी गिरी है। जिस पर थाना प्रभारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। जहां एक स्कूटी सवार सहित सड़क से लगभग 10-15 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था। स्कूटी सवार को खाई से बाहर निकाला गया, स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी पहचान ग्वालदम निवासी वीरेन्द्र सिंह उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।