0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
देहरादून।मौसम विज्ञान केद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम का ताजा जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। गढ़वाल के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला प्रदेश के अधिकांश जिलों में जारी रहेगी। जबकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सफर में सावधानी बरतने की जरूरत है। नदी-नालों के आसपास के इलकों के लोगों को सकर्त रहने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।