देहरादून। उत्तराखण्ड आकर मसूरी धूमने जाने वाले पर्यटकों के लिये अच्छी खबर है, अब देहरादून से मसूरी जाने में लगने वाला समय मात्र 15 मिनट का रह जाएगा। जीं हां… आप ने सही पढ़ा। लंबे समय से जिस परियोजना के निर्माण की कवायद की जा रही थी, उसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर 2026 तक इस परियोजना का कार्य पूरा हो जाएगा और आप देहरादून से मसूरी का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 तक देहरादून मसूरी के बीच – आवागमन के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। एफआइएल इंडस्ट्रीज के नेतृत्व वाले मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने दोनों नगरों के बीच रोपवे परियोजना पर
300 करोड़ की लागत वाली देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का निर्माण शुरू काम शुरू कर दिया है। लंबाई के नजरिये से यह विश्व के पांच सबसे लंबे मोनो- केबल रोपवे सिस्टम में से एक होगा।परियोजना के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 300 करोड़ रुपये है। 5. 5 किमी लंबी यह रोपवे परियोजना दो चरण में बनाई जा रही है। इस परियोजना को एक सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूरा होने पर दोनों शहरों के बीच की यात्रा महज 15 मिनट की रह जाएगी। पर्यटन सीजन के दौरान सड़क मार्ग से 33 किमी की दूरी तय करने में डेढ़ से तीन घंटे का समय लगता है। यह देश का पहला रोपवे भी है, जो राज्य के दो शहरों के बीच पर्यटन उद्देश्यों के साथ शहरी गतिशीलता के लिए भी बनाया जा रहा है। परियोजना में 10 सीटों वाले डायमंड केबिन होंगे। यह पहली बार है कि एक ओर से 1300 यात्रियों की क्षमता की योजना बनाई गई है। देहरादून- मसूरी रोपवे परियोजना अत्याधुनिक, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ बनाई जा रही है। यह हर मौसम के लिए उपयुक्त रोपवे परियोजना होगी। इससे सड़क मार्ग पर भीड़ कम हो जाएगी।