Read Time:1 Minute, 22 Second
गोपेश्वर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू हो गए हैं। सोमवार को पंजीकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्र स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ एक बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
एनएसएस प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ डीएस नेगी ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक पंजीकरण अभियान जारी रहेगा। पंजीकरण हेतु छात्र-छात्रायें अपने साथ प्रवेश शुल्क रसीद, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो साथ में अवश्य लाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विधि ध्यानी, डॉ प्रेमलता, डॉ वंदना लोहनी, डॉ एसएल बटियाटा, डॉ गुंजन माथुर, डॉ ललित तिवारी, डॉ दिनेश सती, डॉ राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
