Read Time:1 Minute, 20 Second
पीपलकोटी।चमोली के जवाहर नवोदय विद्यालय, पीपलकोटी की तीन छात्राओं और एक छात्र का राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन हो गया है। छात्र-छात्राओं के चयन पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी व्यक्त की है।
प्राचार्य केएस दिगारी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत आस्था और स्मृति ने कबड्डी (SGFI-School Games Federation Of India) में अपनी जगह सुनिश्चित की है। वहीं आस्था नेगी ने एथलेटिक्स में और कृष ने योगा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि विद्यालय के चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होकर विद्यालय, जनपद और उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।


