2
0
Read Time:2 Minute, 26 Second
चमोली।जिला विकास अधिकारी चमोली ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी।
6 व 7 दिसम्बर को जोशीमठ
8 व 9 दिसम्बर को दशोली
10 व 11 दिसम्बर को नन्दानगर (घाट)
12 व 13 दिसम्बर को नारायणबगड
14 व 15 दिसम्बर को थराली
16 व 17 दिसम्बर को देवाल
18 व 19 व 20 दिसम्बर को गैरसैंण
21 व 22 दिसम्बर को पोखरी
23,24 व 25 दिसम्बर को कर्णप्रयाग
शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 36 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 500रू0 जमा करना होगा , पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा। जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस,पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा।