केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद।
रुद्रप्रयाग। बहस्पतिवार को भैयाद्ज के पावन पर्व पर शुबह 8:20 बजे केटारनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली मंदिर के सभामंडप से बाहर लाई गई। डोली ने मंदिर की परिक्रमा की और अपने शीतकालीन गदहीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। बाबा केदार की डोली के साथ हजारों भक्तों का जन सैलाब उमडा है, धाम में हजारों श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने।
केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पृष्कर सिंह धामी, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती. विजय कप्रवाण, केदारसभा के अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी, केदारसभा के मंत्री पंडित अंकित प्रसाद सेमवाल, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, पुजारी बागेश लिंग, आचार्य संजय तिवारी, अखिलेश शुक्ला के साथ ही कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। केदारनाथ में मौसम सुहावना बना हुआ है। बाबा केदार की एक झलक पाने को उत्सुक तीर्थयात्री डोली के साथ चल रहे हैं।