रुद्रप्रयाग में पांच दिवसीय सहकारिता मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

jantakikhabar
0 0
Read Time:5 Minute, 45 Second

 

 

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा सहकारिता मेला

रुद्रप्रयाग। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के दिशा-निर्देशों पर उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेशभर में सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग में आज पांच दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में भव्य रूप से किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

इस उपलक्ष पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और ग्रामीण विकास की आत्मा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं, जो पूरे समाज की उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलना और महिला समूहों का आर्थिक सशक्तिकरण इस मेले की बड़ी उपलब्धि होगी। राज्य सरकार सहकारिता को एक योजना नहीं बल्कि रोजगार, उद्यमिता और ग्रामीण समृद्धि का आंदोलन बना रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ना है, ताकि गांवों में समृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।

विभिन्न विभागों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

मेले में कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेयरी, पशुपालन, उरेडा, उद्योग, पर्यटन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, सहकारिता, सेवायोजन, IFFCO, नाबार्ड, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जा रही है तथा स्थानीय लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
स्थानीय जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी इन स्टॉलों का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया।

स्थानीय उत्पादों को बाजार और युवाओं को रोजगार देगा मेला

सहायक निबंधक सहकारिता आर.एस. राणा ने बताया कि सहकारिता मेलों का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को स्थायी बाजार और पहचान उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से जनपद के महिला और युवक समूहों द्वारा तैयार जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प, दुग्ध, पशुपालन एवं कृषि उत्पाद न केवल ग्रामीणों की आय बढ़ाएंगे बल्कि रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम भी बनेंगे।

संस्कृति और परंपरा का संगम बनेगा यह आयोजन

यह पांच दिवसीय मेला 29 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक चलेगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा, बल्कि रुद्रप्रयाग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करेगा।

इस अवसर पर  निवर्तमान अध्यक्ष चमोली जिलाधिकारी बैंक गजेन्द्र रावत, सचिव महा प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह, शाखा प्रबंधक रबी पंचवाल,रजत मैखुरी,अमित शाह,गौरव नेगी,नितिन नेगी,सुशील झिंकवाण जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी, कनिष्ठ उप प्रमुख सविता भंडारी, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष खंडूरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य बचतपति सेमवाल, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक चमोली सूर्य प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

 

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रप्रयाग सहकारिता मेले में 37.60 लाख रुपये के चैक एवं 05 माइक्रो एटीएम किये वितरित

  स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग में आज से प्रारंभ हुए सहकारिता मेले में सहकारिता विभाग द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत चैक वितरण एवं माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 37 लाख […]

Subscribe US Now

Share
error: Content is protected !!