Read Time:3 Minute, 57 Second
राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने किया मेले का उद्घाटन
चमोली। सात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रमेश गडिया कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम मेलाध्यक्ष अतुल शाह ने अतिथियों का बैच अंलकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने कहा कि बंड संगठन व समस्त क्षेत्रीय जनता को शानदार आयोजन की ढेर सारी बधाई, मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है।उन्होंने मंच से क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि सभी लोग विकसित भारत का संकल्प लें हमने 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य रखा है हमने संकल्प लिया है कि देश हर क्षेत्र में आगे बढ़े हमारा सपना है देश का हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारना है देश के वंचित और पिछड़ा नागरिक विकास की मुख्य धारा से जुडे।


इस दौरान सचिव ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और सभी लोगों को स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उत्पादकों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खरीददारी करने को कहा। इससे पूर्व मेलाध्यक्ष अतुल शाह ने झण्डारोहण किया। तत्पश्चात पहली बार सेना के बैंड की धुनों के साथ जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा मार्चपास किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला मंगलदलों ने सुन्दर झांकिया निकाली गयी। स्कूली बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मनमोहा।
