Read Time:59 Second
चमोली।चमोली
पुलिस ने 25 वर्षों से फरार चल रहे
हिमगिरी प्लांटेशन ठगी कांड के
रडनामी अभियक्त रविन्द्र मोहन को
गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल
की है।वर्ष 2001 में दर्ज इस मामले
में अभियुक्तों ने पैसा दो गुना
करने का झांसा देकर जनता से
लाखों रुपये ठंग लिए थे। पुलिस
अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार के
निर्देशन में गठित विशेष टीम ने
‘तकनीकी विश्लेषण व सतत निगरानी
के बाद अभियक्त को फाटा
रुद्रप्रयाग से दबोचा। अभियक्त पर
5000 का इनाम घोषित था। पुलिस
ने स्पष्ट किया कि अपराध कितना
भी पराना हो, कानन से बचना संभव
नहीं है। दसर फरार अभियुक्त की
तलाश जारी है।


