Read Time:1 Minute, 0 Second
गोपेश्वर।जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड में आगामी 3 फरवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है।
सकल हिंदू समाज गोपेश्वर के कोषाध्यक्ष महेंद्र रावत ने बताया कि गोपेश्वर में तीन फरवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन की तिथि घोषित की गई है। बताया कि इसके बेहतर आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। कोषाध्यक्ष रावत ने सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को आने का आह्वान किया है। बताया कि आयोजन को लेकर घर घर संपर्क अभियान चल रहा है। लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

