चमोली। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज उर्गम में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा का महत्व युवा पीढ़ी में नशे की लत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।और एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया भी किया गया। 145 छात्र छात्रों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए जनदेश सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा बच्चों को शिक्षा जीवन में बड़ा बदलाव लाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति एक पशु के समान है।शिक्षक के बिना छात्र अधूरा है। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमारी खुशी कक्षा 12 व मनीष कक्षा 12 ने द्वितीय पुरस्कार मास्टर भागवत आयुष, कुमारी अमिता तथा कक्षा 12 ने तृतीय पुरस्कार कुमारी स्नेहा कक्षा 11 पंकज कक्षा 9 प्रवीण कक्षा 8 रेशमा कक्षा 12 ने जीती । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपा मैदुली, सहायक अध्यापक संदीप पवार, दीपा जोशी, यादवेंद्र सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे।
उर्गम में शिक्षक दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
Read Time:1 Minute, 35 Second