1
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
नन्दप्रयाग।बद्रीनाथ नेशनल हाइवे नंदप्रयाग के समीप सुबह सुबह एक ट्रक और पिकप की आमने सामने भिड़ंत होने से पिकप ड्राइवर चोटिल हो गया।गनीमत यह रही कि पिकप चालक को ज्यादा चोट नही आई। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रक चालक नसे में धुत था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन यूटिलिटी संख्या UK 11 CA 0603 के वाहन चालक भूपेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम सरतोली दो अन्य नेपाली मूल के निवासी थे जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी कर्णप्रयाग ले जाया गया है जोकि सामान्य घायल बताए गए हैं। टैंकर संख्या UP 15 DP 0834 में सवार वाहन चालक भूरा पुत्र भूषण अली निवासी बहादराबाद हरिद्वार सहायक चालक श्री विनीत पुत्र सुधीर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ये सुरक्षित हैं।