जंगल क्षेत्र में बढ़ी चिंता, वन्यजीव हमले की भी आशंका—पुलिस खोजबीन में जुटी
चमोली। थराली क्षेत्र में पिछले चार दिनों के भीतर एक महिला और दो किशोरियों के लापता होने से पूरे इलाके में चिंता बढ़ गई है। तीनों मामलों में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस, राजस्व टीम और स्थानीय लोग मिलकर लगातार खोजबीन कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, तीनों लापता घटनाएँ अलग-अलग स्थानों से सामने आई हैं। आसपास के पर्वतीय और जंगल क्षेत्रों में खोज अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के भौगोलिक हालात और हाल के दिनों में वन्यजीवों की बढ़ी गतिविधि को देखते हुए वन्यजीव हमले की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि अभी किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
थाना थराली पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और ड्रोन तथा स्थानीय गाइडों की मदद भी ली जा रही है। परिजन भी लगातार अपने स्तर से खोज में लगे हुए हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी तीनों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत सूचना दें, ताकि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित ढूँढा जा सके।


