चमोली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को उत्तराखंड राज्य का पच्चीसवां स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी चंद्रकला बिष्ट, डॉ दिनेश सती, डॉ बीपी देवली, सुधा बिष्ट एवं उमा नेगी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेरे सपनों का विकसित उत्तराखंड विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम, अनूप ने द्वितीय और दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सुंदर उत्तराखंड, उत्कृष्ट उत्तराखंड विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में जसवंत ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय और अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रकला बिष्ट ने राज्य आंदोलन की स्मृतियां बताते हुए विद्यार्थियों से नए राज्य में बन रहे अवसरों का लाभ उठाने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी डॉ दिनेश सती ने अपने राज्य आंदोलन के अनुभव साझा करते हुऎ कहा कि उत्तराखंड राज्य ने विगत वर्षों में बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त की है लेकिन खाली होते गांव और भ्रष्ट आचरण की समस्या बढ़ रही है। भू कानून, मूल निवास और संस्कृति की रक्षा की जरूरत बनी हुई है।
प्रभारी प्राचार्य डा जेएमएस नेगी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का उत्कृष्ट राज्य बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के समान सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर प्रो चंद्रावती जोशी, डा बीपी देवली, डॉ एसपी उनियाल, डॉ रूपेश कुमार, डॉ बबिता, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ रमन बहुगुणा, डा हर्षी खंडूरी, डॉ वंदना लोहनी, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ रचना टम्टा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ सबज कुमार, डॉ राजकुमार कश्यप, डॉ राजेश चंद्रियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ डीएस नेगी और डॉ दिकपाल कंडारी द्वारा किया गया।
*मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर*