Read Time:1 Minute, 23 Second
गोपेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को डीएम कार्यालय परिसर में चमोली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि वो सरकार से लगातार अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहीं हैं। मगर अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार का कोई सकारात्मक रुख नहीं है। आन्दोलनरत आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि सरकार सभी योजनाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित करतीं हैं। पर सरकार उनकी मांगों की हमेशा अनसुना कर रही है। आंगनबाड़ी संगठन ने सरकार से 18000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाय। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन की दशोली ब्लाक अध्यक्ष आशा थपलियाल, सुलोचना देवी,कमला देवी, मीडिया प्रभारी अनिता देवी,लक्ष्मी देवी,अनिता देवी,सुनीता देवी,रेखा देवी,मंजू रावत सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।