गोपेश्वर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार देते हुए प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी शिक्षा एवं समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंकित मैंदोली ने प्रथम शिवानी ने द्वितीय जसवंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जसवंत ने प्रथम पूजा नेगी ने द्वितीय अंकिता मैंदोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में अमन ने प्रथम श्रेया ने द्वितीय और रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में मोनिका ने प्रथम आइशा भंडारी ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक लोक नृत्य में अलकनंदा समूह ने प्रथम पिंडर समूह ने द्वितीय मन्दाकिनी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में युवाओं को रक्तदान के बारे में जागरूक किया गया एवं ई-रक्तकोष पोर्टल पर उनका पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया भंडारी एवं अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ विधि ध्यानी, डॉ प्रेमलता,यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ श्याम लाल बटियाटा, डॉ कृतिका बोरा, डॉ प्रीति चौहान डॉ भावना मेहरा, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ वंदना लोहनी आदि उपस्थित रहे।